KHABAR : जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर में एक बार फिर डॉक्टर के खिलाफ अस्पताल परिसर में जमकर नारेबाजी,डॉक्टर खंडेलवाल के ऊपर पैसे लेने के आरोप, पढे़ दिलीप सौराष्ट्रीय की खबर 

May 2, 2024, 10:49 am




शाजापुर। जिला मुख्यालय पर स्थित जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर में एक बार फिर डॉक्टर के खिलाफ अस्पताल परिसर में जमकर नारेबाजी की गई और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर खंडेलवाल के मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और साथ में डॉक्टर खंडेलवाल के ऊपर पैसे लेने के आरोप परिजनों ने लगाए हैं। शाजापुर जिले का ट्रामा सेंटर भीमराव अंबेडकर जिला चिकित्सालय इन दिनों खुद वेंटिलेटर पर चल रहा है और इसका कारण यहां का डॉक्टर स्टाफ है पिछले 4 दिन पूर्व एक मरीज जिसके हाथ पैर की हड्डी टूटने से वह जिला चिकित्सालय में भर्ती हुआ था। लेकिन जिला चिकित्सालय में एक ही हड्डी रोग विशेषज्ञ होने से उनकी मनमानी जिला चिकित्सालय में जारी रहती है घायल युवक को 4 दिन से सिर्फ प्लास्टर बांधकर ही पलंग पर पटक रखा है ऐसे आरोप उनके परिजनों ने डॉक्टर खंडेलवाल पर लगाए हैं वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि डॉक्टर खंडेलवाल द्वारा चेकअप के दौरान 30 हजार रुपये में प्राइवेट अस्पताल में इलाज करने की बात कही गई जिसका वह लोग विरोध कर रहे हैं परिजनों का कहना है कि उनके पास पैसे नहीं है जिसकी वजह से वह प्राइवेट अस्पताल में उसका उपचार नहीं करवा सकते लेकिन डॉक्टर खंडेलवाल बिना पैसे के इलाज करने को तैयार नहीं है जिसको लेकर उनके द्वारा अस्पताल प्रबंधन के उच्च अधिकारियों से बात की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तब मजबूरी में घायल के परिजन और उनके रिश्तेदारों द्वारा अस्पताल परिसर में जमकर अस्पताल और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई वहीं डॉक्टर खंडेलवाल मुर्दाबाद के नारे लगाए गए साथ ही बलाई विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम मालवीय ने डॉक्टर खंडेलवाल पर कई गंभीर आरोप पैसे के लेनदेन को लेकर लगाए हैं वंही उन्होंने मांग की है कि ऐसे डॉक्टर को जिला चिकित्सालय से निकाला जाए और दूसरे डॉक्टर को यहां रखा जाए वहीं उन्होंने जिला प्रशासन और अस्पताल प्रशासन को चेतावनी दी है की अगर डॉक्टर खंडेलवाल के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाती है तो वह लोग सड़क पर उतरेंगे और डॉक्टर खंडेलवाल के खिलाफ चक्का जाम करेंगे जिसका जवाबदार जिला प्रशासन रहेगा।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP