KHABAR : गैंगरेप व हत्या के आरोपियों के मकान तोड़ने की मांग, बिलहरा मामले में रायकवार समाज ने सौंपा ज्ञापन, बोले-आरोपियों को दिलाई जाए फांसी, पढे़ खबर 

May 2, 2024, 5:14 pm




सागर। बिलहरा की 13 वर्षीय नाबालिग के साथ गैंगरेप कर हत्या करने के मामले में गुरुवार को रायकवार (मांझी) समाज ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। समाज के लोग पहलवान बब्बा मंदिर के पास इकट्ठा हुए। जहां से पैदल मार्च करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। ज्ञापन में कहा कि 20 अप्रैल को ग्राम बिलहरा से रायकवार (मांझी) समाज की 13 वर्षीय बच्ची का अपहरण किया गया। जिसकी शिकायत बिलहरा चौकी में की गई। दो दिन बाद बच्ची का शव रानगिर की देहार नदी में मिला। पीएम रिपोर्ट में नाबालिग के साथ गैंगरेप और हत्या की पुष्टि हुई थी। घटना को लेकर रायकवार समाज में रोष व्याप्त है। समाज अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है। उन्होंने मांगों में कहा कि बच्ची के पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए। अपराधियों पर कठोर कार्रवाई कर फांसी की सजा दिलाई जाए। साथ ही अपराधियों के मकान जहां पर भी हो सभी पर बुल्डोजर चलाया जाए। अपराधी दीपक पटेल की बहन को भी आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया जाए। समाज के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 5 मई तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो 6 मई को समाज विरोध में आंदोलन करेगा। इस दौरान गोवर्धन रायकवार, उमाशंकर रायकवार समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग थे।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP