BIG NEWS : गुना और राजगढ़ लोकसभा के लिए कल सामग्री वितरण, मतदान दलों को रुकने के लिए तीन जगह तय, जानिए कहां रुक सकती हैं पोलिंग पार्टी, पढे़ खबर

May 5, 2024, 2:15 pm




गुना। राजगढ़ और गुना लोकसभा के लिए 7 मई मंगलवार को मतदान होगा। चुनाव के लिए सोमवार को मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। मतदान सामग्री लेने के लिए आने वाले मतदान दलों को ठहरे के लिए तीन जगह तय की गई हैं। तीनों भवनों का अधिग्रहण कर लिया गया है। कलेक्टर ने इस संबंध में आड़े जारी कर दिए हैं। बता दें कि जिले की दो विधानसभा गुना और बमोरी गुना संसदीय क्षेत्र और दो विधानसभा राघौगढ़ और चांचौड़ा राजगढ़ संसदीय क्षेत्र में शामिल हैं। गुना लोकसभा के लिए पीजी कॉलेज और राजगढ़ लोकसभा के लिए राघौगढ़ प्ज्प् कॉलेज से मतदान सामग्री का वितरण होगा। दोनो ही जगह तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सोमवार सुबह मतदान सामग्री का वितरण होगा। मतदान सामग्री लेने आने वाले मतदान दलों को रात्रि विश्राम/ठहरने के लिए तीन भवनों का अधिग्रहण किया गया है। गुना लोकसभा के लिए पीजी कॉलेज में सामग्री लेने आने वाले मतदान दल मानस भवन और शासकीय बालक जूनियर छात्रावास पानी की टंकी के पास सिविल लाइन कैंट में रुक सकते हैं। वहीं राघौगढ़ सामग्री लेने जाने वाले मतदान दल सामुदायिक भवन साड़ा कॉलोनी राघौगढ़ में ठहर सकते हैं। कलेक्टर सतेंद्र सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP