KHABAR : लोकसभा निर्वाचन की सम्पूर्ण तैयारियां पूर्ण, प्रेक्षकों ने व्हीसी के माध्यम से मतदान पूर्व की एसओपी पर किया संवाद, पढ़े खबर 

May 5, 2024, 3:01 pm




विदिशा। जिले की पांचो विधानसभाओं के अंतर्गत लोकसभा निर्वाचन की मतदान तिथि सात मई के 72 घंटे पूर्व निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशो के अनुपालन हेतु एसओपी की तैयारियों संबंधी समीक्षा दोनो संसदीय क्षेत्र सागर एवं विदिशा-रायसेन के सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षकों के द्वारा वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से की गई है । कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से दोनो संसदीय क्षेत्र के प्रेक्षकों को विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर किए गए प्रबंधो व पूर्व तैयारियों की बिन्दुवार जानकारी से अवगत कराया। जिसमें मतदानकर्मियों के लिए वेलफेयर, मतदान केन्द्र पर मतदानकर्मियों के लिए भोजन एवं आवास, नाॅन फोर्स सीवील मेजर के तहत क्रिटिकल मतदान केन्द्र, माइक्रोआब्जर्वर, वेबकास्टिंग, वीडियोग्राफी व सीसीटीव्ही के संबंध में किए गए प्रबंधो की जानकारी दी है। कलेक्टर वैद्य ने बेवकास्टिंग, कानून व्यवस्था, निर्वाचन व्यय निगरानी, मतदाता जागरूकता के अलावा मतदान दिवस के पूर्व आखरी 48 घंटे के संबंध में विभिन्न अधिनियमों के तहत किए जाने वाले कार्यो के अलावा मीडिया मेटर्स, इलेक्शन मीडिया माॅनिटरिंग सेन्टर, अंर्तविभागीय समन्वय के अलावा  मतदान के एक दिन पहले किए जाने वाले प्रबंधो, पोलिंग स्टेशन व्यवस्था, मतदान केन्द्र के अलावा ईव्हीएम संचालन, सेक्टर आफीसरो के दायित्व, आदर्श आचरण संहिता का अनुपालन, मतदान दिवस को कहीं अव्यवस्था ना हो इसके लिए कानून प्रावधानो के तहत किए गए प्रबंध तथा मतदान समाप्ति के उपरांत निर्वाचन सामग्री की वापसी, स्ट्रांग रूम में संधारण इत्यादि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी है। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने लोकसभा निर्वाचन के दौरान सम्पूर्ण कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर स्तर पर किए गए प्रबंधो, कार्यवाही की जानकारी देते हुए मतदान के पूर्व, मतदान दिवस और मतदान के पश्चात सुरक्षा के दृष्टिकोण से क्रियान्वित बिन्दुओं से अवगत कराया है। उन्होंने क्रिटिकल एवं बल्नरेबल मतदान केन्द्रो, पुलिस कंट्रोल रूम, एसएसटी, एफएसटी के कार्यो के संबंध में भी तथा अब तक निरीक्षण के दौरान जप्त की गई सामग्रियों, आदर्श आचरण संहिता के अनुपालन में की गई कार्यवाही सहित अन्य बिन्दुओं पर गहन प्रकाश डालते हुए अवगत कराया है। कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग समीक्षात्मक बैठक में वन मण्डलाधिकारी ओमकार सिंह मर्सकोले, अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी मोहिनी शर्मा के अलावा विभिन्न प्रकोष्ठो के नोडल अधिकारी, संयुक्त कलेक्टर तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर समेत अन्य विभागो के अधिकारी मौजूद रहें। वहीं खण्ड स्तरीय अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से संवाद हुआ है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP