KHABAR : रक्षाबंधन के पावन पर्व पर उनकी बहनों से मिलने एवं रक्षासूत्र बांधने के लिए जिला जेल बंदियो से मुलाकात की सुविधा, पढे़ दिलीप सौराष्ट्रीय की खबर 

August 6, 2025, 7:05 pm




शाजापुर। जिला जेल शाजापुर में निरूद्ध बंदियों को 9 अगस्त 2025 को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर उनकी बहनों से मिलने एवं रक्षासूत्र बांधने के लिए जिला जेल शाजापुर पर, केवल इच्छुक बहनों एवं उनके साथ पाँच वर्ष के कम उम्र के बच्चों को उनके द्वारा पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर विशेष मुलाकात की सुविधा राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक दी जायेगी। जिला जेल शाजापुर जेल अधीक्षक दुष्यन्त कुमार पगारे ने बताया कि बहनों को राखी के लिए चना- चिरोंजी, मिश्री, फूटा हुआ नारियल तथा कंकू चावल जेल के अंदर लाने की छूट रहेगी तथा जेल के अंदर 15 मिनट के लिए प्रवेश दिया जायेगा।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP