BIG REPORT : एसपी अंकित जायसवाल ने ली अपराध समीक्षा बैठक, त्योहारों को लेकर पुलिस अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, पढ़े खबर

नीमच। आगामी त्योहारों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने 7 अगस्त को पुलिस कंट्रोल रूम पर अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना और चौकी प्रभारी शामिल हुए। एसपी ने कानून व्यवस्था बनाए रखने और त्योहारों के दौरान सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहारों में शांति बनाए रखने हेतु असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए। ऑपरेशन मुस्कान, मादक पदार्थ तस्करी, संपत्ति संबंधी अपराध, वाहन चोरी, जुआ-सट्टा, अवैध शराब बिक्री जैसे मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। बैठक में महिला अपराधों में संवेदनशीलता, फरियादियों से सौम्य व्यवहार, गौवंश तस्करी पर रोक, सड़क हादसों के हॉटस्पॉट चिन्हित कर सुधार और एनडीपीएस प्रकरणों में पारदर्शिता बरतने पर जोर दिया गया। एसपी ने थाना प्रभारियों को रात्रि गश्त, धार्मिक स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती, सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के त्वरित निराकरण, और सीम कियोस्क संचालन पर निगरानी के निर्देश भी दिए। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक किरण चौहान, सहित सभी एसडीओपी, थाना और चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।