KHABAR : नीमच में इनरव्हील क्लब और इनरव्हील डायमंड के संयुक्त तत्वावधान में ‘साड़ी से स्वाभिमान’ कार्यक्रम का आयोजन, घरेलू सहायिकाओं को मिला सम्मान, रैंप पर दिखा आत्मविश्वास, पढ़े खबर

नीमच। इनरव्हील क्लब और इनरव्हील डायमंड के संयुक्त तत्वावधान में घरेलू सहायिकाओं के सम्मान में एक विशेष कार्यक्रम ‘साड़ी से स्वाभिमान’ आयोजित किया गया। इस भावनात्मक आयोजन में 25 घरेलू सहायिकाओं ने भाग लिया और पारंपरिक साड़ी पहनकर रैंप वॉक किया। कार्यक्रम का उद्देश्य इन महिलाओं को सम्मान और आत्मविश्वास का अहसास कराना था। निर्णायक मंडल में रिंकू राठौर और अनिता डबकरा मौजूद रहीं। प्रतियोगिता में अंजलि बैरागी ने प्रथम, मोनिका ने द्वितीय और दीपिका पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अमरजीत छाबड़ा ने कहा कि हमारे घरों को संवारने वाली इन सहायिकाओं की खुशी की जिम्मेदारी हमारी भी है। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे एवं ओलिवर गोल्डी के चित्र पर माल्यार्पण और इनरव्हील प्रार्थना के साथ हुई। मंच पर पीडीसी संगीता जोशी, पूजा गर्ग, सीमा अरोड़ा, दिव्या जैन सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहीं। संचालन माधुरी चौरसिया ने किया।