NEWS : उर्वरक विक्रेताओं को दिए सख्त निर्देश, निर्धारित मूल्य से अधिक पर यूरिया विक्रय करने पर लाईसेंस निलंबित, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

August 7, 2025, 7:27 pm




चित्तौड़गढ़। संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) दिनेश कुमार जागा ने जानकारी देते हुए बताया कि तहसील भोपालसागर के ग्राम आकोला स्थित मैसर्स विजयलक्ष्मी कृषि सेवा केन्द्र का उर्वरक / बीज / कीटनाशी विक्रय अनुज्ञापत्र (लाईसेंस) निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई केन्द्र द्वारा यूरिया का विक्रय निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर करने के कारण की गई है। सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) कपासन भगवान सिंह कुम्पावत को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर, उर्वरक निरीक्षकों की टीम के साथ औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विक्रय केन्द्र पर मूल्य सूची प्रदर्शित नहीं थी। स्टॉक रजिस्टर संधारित नहीं पाया गया। विभागीय कार्मिकों की अनुपस्थिति में यूरिया का विक्रय किया जा रहा था। यूरिया की बिक्री निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर की गई। इन गंभीर अनियमितताओं को दृष्टिगत रखते हुए सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) कपासन द्वारा अनुज्ञापत्र निलंबित करने की अनुशंसा की गई, जिस पर कार्यवाही करते हुए मैसर्स विजयलक्ष्मी कृषि सेवा केन्द्र का लाईसेंस अग्रिम आदेशों तक निलंबित कर दिया गया है। दिनेश कुमार जागा ने जिले के समस्त उर्वरक विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए हैं कि दुकानों के बाहर स्पष्ट रूप से मूल्य सूची प्रदर्शित की जाए। स्टॉक रजिस्टर का नियमित रूप से संधारण किया जाए। उर्वरक का विक्रय केवल विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में एवं निर्धारित दर पर ही किया जाए। यदि किसी विक्रेता द्वारा भविष्य में इस प्रकार की अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP