BIG NEWS : सावन के अंतिम सोमवार के बाद खोला श्री पशुपतिनाथ मंदिर का भंडार, भक्तों ने तोड़े दान के रिकॉर्ड, पहले दिन ही निकले इतने लाख, कल फिर होगी गणना, पढ़े पीडी बैरागी की खबर 

August 6, 2025, 7:40 pm




मंदसौर। श्रावण मास के चौथे और अंतिम सोमवार के बाद आज दिनांक 6 अगस्त 2025 को श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के दान पात्र (भंडार) को विधिपूर्वक खोला गया। भंडार से प्राप्त दान राशि की गणना का कार्य आज प्रारंभ हुआ। पहले दिन की गणना में मंदिर ट्रस्ट को 21,20,000 (इक्कीस लाख बीस हजार रुपये) की राशि प्राप्त हुई। यह दान भक्तों की अपार श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है। मंदिर समिति के अनुसार शेष दान राशि की गणना का कार्य कल (7 अगस्त 2025) को किया जाएगा। अनुमान है कि इस बार कुल दान राशि पूर्व वर्षों के मुकाबले अधिक हो सकती है। श्रावण माह में लाखों श्रद्धालु श्री पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन हेतु पहुंचते हैं और न केवल दर्शन करते हैं बल्कि आस्था के साथ दान भी अर्पित करते हैं।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP