KHABAR : स्वतंत्रता दिवस फुटबॉल स्पर्धा- सिटी स्पोर्ट्स व एनएफए की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए किया अगले दौर में प्रवेश, कल इन टीमों के बीच होंगे मुकाबले, प्रतिदिन मैच देखने के लिए उमड़ रही दर्शकों की भारी भीड़, पढ़े खबर

नीमच। नगरपालिका परिषद नीमच द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन व जिला फुटबॉल संघ के सहयोग से दशहरा मैदान पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस फुटबॉल स्पर्धा के अंतर्गत आज दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में सिटी स्पोर्ट्स ने सिटी यूनियन को 5-0 से हराया, जबकि दूसरे मैच में एनएफए ने नीमच सिटी फुटबॉल क्लब को 1-0 से मात दी। दोनों टीमें अगले दौर में पहुंच गई हैं। मैच के दौरान वरिष्ठ खिलाड़ी प्रहलाद अहीर, सलीम बाबा, कुशल बोथरा, प्रेम कुमार कलोसिया सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। निर्णायक के रूप में मोहम्मद हमिद, मोहम्मद रईस, शंकर रामवाणी, राजेश निर्माण, पृथ्वी सिंह सोलंकी सहित अन्य ने सेवाएं दीं। बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। 07 अगस्त को होंगे दो मुकाबले- स्पर्धा के अंतर्गत 07 अगस्त को दो मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच दोपहर 1 बजे यंग स्टार बनाम हीरोज क्लब, दूसरा मैच 3 बजे ग्वालटोली बनाम एनएफए के बीच होगा। इस मौके पर अतिथि के रूप में अशफाक बोहरा, रविंद्र मेहता, दिनेश पटेल, वरिष्ठ पत्रकार मुस्तफा हुसैन, भूपेंद्र गौड़, गौरव त्रिपाठी, दीपक खताबिया सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहेंगे। नगरपालिका परिषद व DFA ने खेल प्रेमियों से उपस्थिति देकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने की अपील की है।