KHABAR : मनासा के जनपद सभागृह में अगस्त माह की इस तारीख को होगा जिला गुर्जर समाज की वार्षिक बैठक का आयोजन, समाज के पदाधिकारी करेंगे आगामी आयोजनों एवं गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा, पढ़े बद्रीलाल गुर्जर की खबर 

August 6, 2025, 8:12 pm




मनासा। जिला गुर्जर समाज की वार्षिक बैठक का आयोजन रविवार, 10 अगस्त 2025 को प्रातः 11 बजे जनपद सभागृह, मनासा में किया जाएगा। बैठक में समाज के आगामी आयोजनों एवं गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा होगी। इस अवसर पर जिला गुर्जर समाज द्वारा संकलित सामाजिक डायरी का डिजिटल विमोचन भी किया जाएगा। बैठक में समाज के वरिष्ठजन, संगठन पदाधिकारी एवं सामाजिक कार्यों में सक्रिय समस्त सदस्य आमंत्रित हैं। बैठक के प्रमुख बिंदुओं में-  - आगामी सामूहिक विवाह सम्मेलन (जिला मंदसौर एवं पिपलिया मंडी) में समाज की सहयोग व सहभागिता। - समाज की आर्थिक गतिविधियों के संचालन हेतु ट्रस्ट गठन पर विचार। - शिक्षा, स्वास्थ्य व सामाजिक चेतना से आत्मनिर्भर समाज निर्माण हेतु वरिष्ठजनों से सुझाव। - आगामी जिला स्तरीय कार्यक्रमों की रूपरेखा। - मनासा तहसील की सामाजिक गतिविधियों की समीक्षा। - अन्य सामाजिक मुद्दों पर विचार। 

संबंधित समाचार

VOICE OF MP