KHABAR : नीमच के एसपी कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस, पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल ने फहराया तिरंगा, वीर जवानों के बलिदान को किया याद, पढ़े खबर 

August 15, 2025, 12:15 pm




नीमच। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस कप्तान अंकित जायसवाल ने तिरंगा फहराकर सलामी दी और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर एएसपी, सीएसपी थानेदारों समेत पुलिस विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। पुलिस कप्तान जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे वीर शहीदों के बलिदान को याद करने और देश की सुरक्षा के लिए संकल्प लेने का दिन है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन के साथ कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में मिठाई वितरण किया गया और सभी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं एक-दूसरे को दीं। 

संबंधित समाचार

VOICE OF MP