NEWS : चन्देरिया लेड जिंक स्मेल्टर के जिंक नगर में हर्षाेल्लास के साथ मनाया 79 वां स्वतंत्रता दिवस, लोकेशन हेड मानस त्यागी ने किया ध्वजारोहण, पढ़े रेखा खाबिया की खबर

August 16, 2025, 7:25 pm




चित्तौड़गढ़। जिंक नगर स्थित खेल मैदान मे 79वॉं स्वतंत्रता दिवस समारोह उल्लासपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ स्मेल्टर्स एवं चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर के लोकेशन हेड मानस त्यागी ने ध्वजारोहण किया। सिक्यूरिटी विभाग एवं फायर व सेफ्टी विभाग के जवानों तथा हिन्द जिंक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। अपने अभिभाषण में उन्होंने कहा की हम देश के लिए उत्पादन कर अपना कर्तव्य पूरा कर रहे है। हमारी कंपनी पर्यावरण, सुरक्षा के मामले में विश्व स्तर के मापदंड पूरा करते हुए उत्पादन करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस वर्ष हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड इंटरनेशनल कांसिल आन माइनिंग एण्ड मेटल्स में शामिल होने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है, यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जिसने भारत को जिम्मेदारी पूर्ण खनन के वैश्विक मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करती है। उन्होनें देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की बाजी लगााने वाले देशभक्तों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि इस आजादी में हासिंल की गयी गौरवपूर्ण संप्रभुता को बरकरार रखतें हुए चंदेरिया लेड जिंक स्मेलटर ने उत्पादन और उत्पादकता के साथ साथ सुरक्षा, कार्य संस्कृति, पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में कई नवाचार और कीर्तिमान स्थापित किए है जिसके पिछे पुरे जिंक टीम का सतत् प्रयास सम्मिलित है। उन्होंने कंपनी द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व का विवरण देते हुए सीएसआर के कार्यों का उल्लेख किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि यूनियन के महामंत्री घनश्याम सिंह राणावत ने भी संबोधित किया। जिंक स्कूल के बच्चो ने देश भक्ति गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम  प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में अतिथियों पुष्पेंद्र मीणा, अनूप कुमार, जी. मल्लेशम, बिंदू नायर, एसके मोड, जीएनएस चौहान, महेश कानन, अमित सुराणा, कामाख्या सिंह, ममता शर्मा एवं आलोक कुमार ने यशद सुझाव योजना एवम् उल्लेखनीय कार्य हेतु प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। संचालन टीसी खत्री एवं एश्वर्या पालीवाल  किया।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP