BIG NEWS : एमपी में 26 से रण संवाद रक्षा मंत्री, सीडीएस समेत तीनों सेना के चीफ करेंगे शिरकत, ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना युद्ध पद्धति में नवाचार पर होगा मंथन, पढे़ खबर

भोपाल। देश में पहली बार रण संवाद-2025 कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। इसकी शुरुआत मध्य प्रदेश के महू से होगी। रक्षा मंत्री, सीडीएस समेत तीनों सेना के चीफ इसमें शिरकत करेंगे। उभरती प्रौद्योगिकियां और युद्ध-लड़ाई पर प्रभाव होगा विषयमहू के आर्मी वॉर कॉलेज में आयोजन होगा। कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना युद्ध पद्धति में नवाचार पर मंथन होगा। बता दें कि पहली बार रण संवाद-2025 कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। जिसका पहला संस्करण महू से शुरू होगा। कार्यक्रम का केंद्र बिंदु युद्ध, युद्ध पद्धति और युद्ध-लड़ाई की उभरती वास्तविकताएं होंगी। इसका विषय- ‘उभरती प्रौद्योगिकियां और युद्ध-लड़ाई पर उनका प्रभाव’ है। ये होंगे शामिल रक्षा मंत्री - राजनाथ सिंह सीडीएस - जनरल अनिल चौहान आर्मी चीफ - जनरल उपेंद्र द्विवेदी नेवी चीफ - एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी एयर चीफ मार्शल - अमरप्रीत सिंह सहित शीर्ष सैन्य अधिकारी