नीमच। मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी कृषि उपज मंडी में बीते करीब चार माह से पोस्तादाना की नीलामी बंद है तब से आज तक किसानों को अपनी उपज बेचने के भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि भले ही पोस्तादाने की नीलामी अगले सप्ताह मंडी में शुरू होने की खबर सामने आई है। क्योंकि केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के डीएनसी, कलेक्टर, एसपी और पोस्ता मंडी के व्यापारियों की विगत दिनों बैठक हुई थी। जिसमे व्यापारियों ने कुछ दिन का समय मांगा गया था।
जब मंडी सचिव सतीश पटेल से बात की तो उनका कहना है कि अभी विगत कुछ दिन पहले ही व्यापारियों से चर्चा की है उन्होंने कुछ समय मांगा था। मंडी में नीलामी जल्द शुरू हो जाएगी। व्यापारी संघ के सह सचिव राजेश मंत्री से बात की तो उनका साफ तौर पर कहना कि जब तक शासन हमे पोस्तादाने का लाइसेंस नही देता तब तक तो पोस्तादाना की नीलामी सम्भव शुरू होना संभव नही हैं
गौरतलब है कि कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी प्रकरण के बाद ही नीमच में पोस्ता मंडी की स्थिति खराब हो गई थी। बाबू सिंधी के गोदाम से भारी मात्रा में अफीम कालादाना और धोलापाली जब्त किया था, जो कि बाबू यह अफीम कालादाना और धोलापाली मंडी के कुछेक व्यापारियों से लेता था। सालभर बाद मंडी की ही दो फर्मों धीरेंद्र इंटरप्राईजेस और सुबोध भंसाली के यहां सीबीएन ने कार्रवाई की थी और रिजेक्शन जब्त किया था। इसके बाद मंडी के व्यापारियों ने पोस्ता नीलामी में भाग लेना बंद कर दिया था। बीते चार माह से पोस्ता मंडी बंद है, ऐसी स्थिति में किसानों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है और किसानों को मजबूरी में जावरा मंडी का रुख करना पड़ रहा है।