नीमच। बाबरू लखेरा की धर्मपत्नी सीता बाई एवं लालचंद, मनोहर, किशोर (पर्यावरण सेवी संस्था), जगदीश (एमपीबी), अशोक (समाज सेवी), लोकेश की माता, सुनील बागड़ी स्प्रिंगवुड स्कूल, पप्पू बागड़ी, मनीष बागड़ी (पत्रकार), ललित, हरीश, दीपेश सोनू रवि सुशील, सुरेश, अंकित बागड़ी की दादी जी का स्वर्गवास दिनांक 21/11/2022 को 105 वर्ष पूर्ण कर हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा आज शाम को 5.00 बजे निवास स्थान पिपली चौक नीमच से निकलेगी।