नीमच। इंदिरा नगर भगवानपुरा वाले पटेल सा भगवान लाल किलोरिया धाकड़ दिनांक 22 .11 .2022 मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। भगवान लाल नंद किशोर, सुरेश चंद्र के पूज्य पिताजी एवं प्रवीन, कमलेश (धाकड़ मार्ट वाले) के दादाजी एवं पूर्व सैनिक संगठन नीमच के जिलाध्यक्ष सुनील किलोरिया के बड़े दादाजी थे। जिनका अंतिम संस्कार मनासा रोड नीमच सिटी मुक्तिधाम पर किया गया, जिनको समाज जनों एवं कई संस्थाओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। भगवान लाल समाज के वरिष्ठ, धार्मिक एवं मिलनसार प्रवर्ती के धनी थे। उपरोक्त जानकारी पत्रकार अब्दुल अली ईरानी ने दी।