जावद। धार्मिक, सामाजिक, राजनेतिक क्षेत्र में अग्रणी रहने वाले योगी युवा वाहिनी राष्ट्रीय सह प्रवक्ता एवं प्रदेश अध्यक्ष नारायण सोमानी ने योगी युवा वाहिनी संस्थापक साहिल उपाध्याय लखनऊ, राष्ट्रीय अध्यक्ष रूद्र शरण महाराज, राष्टीय उपाध्यक्ष शिवानंद महाराज अयोध्या को पत्र भेजकर कहा है कि वर्तमान में मेरे पास दो पद है, एक व्यक्ति, एक पद के अंतगर्त मुझे प्रदेश अध्यक्ष पद से शीघ्र ही पद मुक्त करें ताकि प्रदेश में किसी और सक्रिय व्यक्ति को यह महत्वपूर्ण पद मिल सके। सोमानी ने आगे लिखा है कि राष्ट्रीय सह प्रवक्ता पद पर होकर में निरंतर संगठन हित में कार्य करूंगा।