खरगोन। जिले के कसरावद तहसील के ग्राम खलबुजुर्ग, वार्ड क्रमांक 3 के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत खलबुजुर्ग में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों ने जनपद पंचायत कसरावद सीईओ मैडम को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत द्वारा कराए जा रहे रोड निर्माण कार्य को लेकर कुछ लोगों द्वारा झूठी शिकायतें की जा रही हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि आस्था वं (मधु )नाम की महिला द्वारा घटिया निर्माण की शिकायत की गई है, जबकि वास्तव में निर्माण कार्य सही तरीके से चल रहा है और लगभग एक फीट मोटाई की सड़क बनाई जा रही है।
ग्रामीणों ने सीईओ मैडम से आग्रह किया कि झूठी शिकायतों पर ध्यान न दिया जाए और कार्य को शीघ्र चालू कराया जाए। इस पर सीईओ मैडम ने आश्वासन दिया कि वह स्वयं स्थल निरीक्षण करेंगी और जांच के बाद निर्माण कार्य को बिना रुकावट के आगे बढ़वाएँगी।