नीमच। श्री काकाजी ऑटोमोटिव्स नीमच महिंद्रा कार शोरूम में कार्यरत सेल्स कर्मचारी रणजीत जी नागदा (पुत्र शांतिलाल नागदा, ग्राम बिजलवास बामनिया) ने मेहनत और लगन से अपनी अलग पहचान बनाई है। वर्ष 2013-14 में हौंडा टू-व्हीलर, एयू फाइनेंस और होम लोन कलेक्शन जैसी कंपनियों में कार्य करने के बाद कई उतार-चढ़ाव झेलते हुए आज वे महिंद्रा शोरूम में पिछले दो वर्षों से सेवाएँ दे रहे हैं।
मार्केट में महिंद्रा नाम लेते ही रणजीत नागदा का चेहरा ग्राहकों के सामने आ जाता है। सोशल मीडिया पर रील्स और वीडियो के जरिए भी वे चर्चित हैं। आमतौर पर ग्राहक और सेल्समैन का रिश्ता केवल गाड़ी की खरीद और सर्विस तक सीमित रहता है, लेकिन रणजीत नागदा ने अपने कार्य और व्यवहार से इस परंपरा को बदल दिया है।
हाल ही में ग्राम दिप्पूखेड़ी, जिला नीमच निवासी भगत सिंह (पुत्र मदन सिंह) ने नई स्कॉर्पियो क्लासिक एस 11 रणजीत नागदा से खरीदी। लगभग डेढ़ साल से इस गाड़ी की डील को लेकर लगातार उनसे संपर्क और जानकारी का सिलसिला चलता रहा। अंततः 21 अगस्त 2025 को गाड़ी का महूर्त तय हुआ।
महूर्त के दिन ग्राहक भगत सिंह ने रणजीत नागदा एवं शोरूम स्टाफ के साथी दशरथ पाटीदार का साफा पहनाकर सम्मान किया। यह दृश्य सभी के लिए भावुक और प्रेरणादायी रहा। आमतौर पर सेल्समैन अपने ग्राहक को अच्छा अनुभव और संतोषजनक सेवा देने का प्रयास करता है, लेकिन यहाँ ग्राहक ने स्वयं अपने सेल्सकर्मी का सम्मान किया।
यह सम्मान दर्शाता है कि रणजीत नागदा का रिश्ता अपने ग्राहकों से केवल बिक्री तक सीमित नहीं है, बल्कि वे दिल से एक पारिवारिक जुड़ाव कायम करते हैं। ऐसा सम्मान जिले के किसी भी शोरूम में अब तक देखने को नहीं मिला।