खरगोन। जिले के करही नगर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। अकसर आवारा कुत्तों के मामले भी सामने आते रहते है। जिसके कारण लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। शुक्रवार को 5 से 6 के करीब आवारा कुत्तों का एक झुंड ने सड़क जा रही 10 वर्ष बालिका पर हमला कर दिया आस पास रहने वाले दुकानदारों ने दौड़कर आवारा कुत्तों से बचाया घटना की जानकारी देते हुए हिमांशु डोंगरे ने बताया की शाम 4.30 बजे रेस्ट हाउस मेन रोड करही में 10 वर्ष लड़की किराना दुकान पर समान खरीदने जाते समय आवारा कुत्ते ने पीछे से उस पर हमलाकर किया बाद 3 से 4 आवारा कुत्तों ने उस लड़की पर हमला किया उसी समय आस पास के रहवासी और दुकानदारों नही दौड़कर बचाते तो बड़ी घटना हो जाती खरगोन जिले में छोटे बच्चों पर आवारा कुत्तों की हमला करने वाली घटना दिन पर दिन बढ़ती जा रही है यह आवारा कुत्ते राहगीरों पर हमला कर रहे है। इन कुत्तों को पकड़ने के लिए लोग कई बार गुहार लगा चुके है, लेकिन फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है।