झालावाड़। भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने 19 दिसंबर गर्जना रैली को लेकर गांव गांव जाकर के किसानों को जागरूक किया जा रहा हैं। आगामी गर्जना रैली को लेकर मनोहर थाना क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में किसानों को पहुंचने अपील की।
जिला राजस्व प्रमुख राजेंद्र वर्मा ने बताया कि दिल्ली में किसान लाभकारी मूल्य, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, समस्त कृषि उपकरणों पर जीएसटी समाप्त करने सहित कई मांगों को लेकर देश का किसान दिल्ली में गर्जना करेगा। इसी के निर्मित प्रत्येक पंचायत व कोई भी गांव वंचित नहीं रहे ऐसी भारतीय किसान संघ की योजनाए बनाई गई है। कार्यकर्ता इस कार्य को पूरा करने में लगन से लगे हुए।
भारतीय किसान संघ के तहसील मंत्री हरिमोहन मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत बडबद के सरपंच प्रतिनिधि भीमराज मीणा ने किसान गर्जना रैली के लिए 10000 रूपये व सरेड़ी सरपंच पवन मीणा ने भी किसानों को दिल्ली गर्जना रैली के सहयोग में 10000 रुपये वहीं कामखेड़ा सरपंच राकेश मीणा में 11000 रुपये का सहयोग प्रदान किया।
इस मौके पर भारतीय किसान संघ के जिला राजस्व प्रमुख राजेंद्र वर्मा, तहसील उपाध्यक्ष पूर्व प्रधानाचार्य नंदकिशोर मीणा, तहसील मंत्री हरिमोहन मीणा, प्रचार प्रमुख बलवीर पारेता, कामखेड़ा पंचायत प्रभारी रंगलाल मीणा, ब्रजमोहन पटेल आदि कार्यकर्ताओं में जनसंपर्क कर दिल्ली गर्जना रैली का टिकट बनाएं।