मंदसौर। मंदसौर में फिर से धर्म परिवर्तन हुआ है। यहां आज अफसर मंसूरी सनातन धर्म अपनाकर कृष्णा सनातनी बना है। चैतन्य सिंह राजपूत के सान्निध्य में 7 महीने में छटी घर वापसी हुई।
आज दिनांक 12 दिसम्बर सोमवार करीब 2 बजे गायत्री शक्तिपीठ मन्दिर में अफसर मंसूरी ने इस्लाम त्यागकर वैदिक विधि विधान से पूजा अर्चना कर सनातन धर्म को अपनाया। अब अफसर मंसूरी का नाम कृष्णा सनातनी हो गया। अफसर मंसूरी उम्र 32 वर्ष मन्दसौर जिले के गांव कचनारा का निवासी है। अफसर के दो भाई एक बहन है।
अफसर ने मीडिया को बताया कि मैं करीब 6 वर्ष की उम्र से ही मंदिर जाता था और आज भी मंगलवार का उपवास करता हूं। में मेरी इच्छा से धर्म परिवर्तन करना चाह रहा था, परन्तु मालूम नहीं हो रहा था कि कैसे सनातन धर्म अपनाया जाता है। फिर मेरी मुलाकात चैतन्य सिंह राजपूत से हुई उन्हें अपने मन की पूरी बात बताई। चैतन्य सिंह ने बताया कि मंदसौर गायत्री मन्दिर में पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कराई जाएगी उसके बाद आप सनातन धर्म अपना सकते हो। आज मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि में अपने मूल में लौटकर आया हूं।
चैतन्य सिंह राजपूत ने बताया कि मेरे माध्यम से यह छटी घर वापसी है अभी कुछ लोग और मेरे संपर्क में उनमें कुछ लड़कियां भी हैं जिन्हे बहुत जल्द सनातन धर्म में घर वापसी करवाया जाएगा। उनको भी घर वापसी से बहुत खुशी हो रही है की लोग अपने मुल में वापस लौट कर आ रहे हैं। ये बहुत अच्छी बात है कि लोग उनके मूल को पहचानते हुए मूल धर्म कौन सा है यह बात समझ रहे है और वह सनातन में लौट रहे हैं। सनातन धर्म में उनका स्वागत है।
राजपूत ने बताया कि यह तो धर्म युद्ध है किसी को तो आगे आकर लड़ना ही पड़ेगा। अगर मेरे भाग्य में यह लिखा है कि इस काम को करते हुए मेरी कोई हत्या करेगा या मेरे साथ कोई घटना घटित होगी तो मैं उसके लिए तैयार हूं। मुझे किसी का डर नहीं है यह काम करने के लिए हम लोग पहले कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हैं और वैदिक विधान से नियम कानून कायदे से यह काम करवा रहे हैं ना तो मैं अभी तक डरा हूं और ना आगे डरूंगा।