BREAKING NEWS
KHABAR : ओंकारेश्वर में शनिचरी अमावस्या पर नर्मदा.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : सरकार की पहल अब मिलेगा शुद्ध प्रोडक्ट,.. <<     खलबुजुर्ग में सड़क निर्माण रोकने की शिकायत.. <<     खरगोन में राजमाता अहिल्याबाई होलकर की 330वीं.. <<     BIG REPORT : असावती नदी की जानलेवा पुलिया से आखिर कब.. <<     KHABAR : बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सेवा, सुरक्षा.. <<     शुजालपुर में बजरंग दल जिला संयोजक पर.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : स्थानीय गांव के मध्य स्थित अति प्राचीन.. <<     शुजालपुर में किसानों का बीमा कंपनियों के.. <<     KHABAR : जिले के मायापुर गांव में एक चौंकाने वाला.. <<     KHABAR : चीताखेड़ा एवं हरनावदा गांव की सीमा पर.. <<     NEWS : अतिवृष्टि की संभावना को देखते हुए आज 23.. <<     NEWS : प्रतापगढ़ जिले की छोटीसादड़ी पंचायत समिति.. <<     NEWS : नवजात शिशु बालिका का स्वागत कर राजकीय.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : एमपी में बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने.. <<     KHABAR : ग्राम पंचायत खलबुजुर्ग में चल रहे.. <<     KHABAR : बजरंग दल जिला संयोजक के ऊपर प्राण घातक.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
December 12, 2022, 4:14 pm
BIG NEWS : फिर हुआ धर्म परिवर्तन, जिले की अब तक की यह 6 टी घटना, वैदिक विधि विधान से अफसर मंसूरी बना कृष्णा सनातनी, चैतन्य सिंह राजपूत के सान्निध्य में गायत्री मंदिर में अपनाया सनातन धर्म, पढ़े पीडी बैरागी की खबर       

Share On:-

मंदसौर। मंदसौर में फिर से धर्म परिवर्तन हुआ है। यहां आज अफसर मंसूरी सनातन धर्म अपनाकर कृष्णा सनातनी बना है। चैतन्य सिंह राजपूत के सान्निध्य में 7 महीने में छटी घर वापसी हुई। 

आज दिनांक 12 दिसम्बर सोमवार करीब 2 बजे गायत्री शक्तिपीठ मन्दिर में अफसर मंसूरी ने इस्लाम त्यागकर वैदिक विधि विधान से पूजा अर्चना कर सनातन धर्म को अपनाया। अब अफसर मंसूरी का नाम कृष्णा सनातनी हो गया। अफसर मंसूरी उम्र 32 वर्ष मन्दसौर जिले के गांव कचनारा का निवासी है। अफसर के दो भाई एक बहन है। 

अफसर ने मीडिया को बताया कि मैं करीब 6 वर्ष की उम्र से ही मंदिर जाता था और आज भी मंगलवार का उपवास करता हूं। में मेरी इच्छा से धर्म परिवर्तन करना चाह रहा था, परन्तु मालूम नहीं हो रहा था कि कैसे सनातन धर्म अपनाया जाता है। फिर मेरी मुलाकात चैतन्य सिंह राजपूत से हुई उन्हें अपने मन की पूरी बात बताई। चैतन्य सिंह ने बताया कि मंदसौर गायत्री मन्दिर में पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कराई जाएगी उसके बाद आप सनातन धर्म अपना सकते हो। आज मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि में अपने मूल में लौटकर आया हूं। 

चैतन्य सिंह राजपूत ने बताया कि मेरे माध्यम से यह छटी घर वापसी है अभी कुछ लोग और मेरे संपर्क में उनमें कुछ लड़कियां भी हैं जिन्हे बहुत जल्द सनातन धर्म में घर वापसी करवाया जाएगा। उनको भी घर वापसी से बहुत खुशी हो रही है की लोग अपने मुल में वापस लौट कर आ रहे हैं। ये बहुत अच्छी बात है कि लोग उनके मूल को पहचानते हुए मूल धर्म कौन सा है यह बात समझ रहे है और वह सनातन में लौट रहे हैं। सनातन धर्म में उनका स्वागत है। 

राजपूत ने बताया कि यह तो धर्म युद्ध है किसी को तो आगे आकर लड़ना ही पड़ेगा। अगर मेरे भाग्य में यह लिखा है कि इस काम को करते हुए मेरी कोई हत्या करेगा या मेरे साथ कोई घटना घटित होगी तो मैं उसके लिए तैयार हूं। मुझे किसी का डर नहीं है यह काम करने के लिए हम लोग पहले कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हैं और वैदिक विधान से नियम कानून कायदे से यह काम करवा रहे हैं ना तो मैं अभी तक डरा हूं और ना आगे डरूंगा। 
 

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE