मंदसौर। आज दिनांक 12 दिसम्बर को मंदसौर शहर में जाट समाज के लोग वाहन रैली के रूप में सुशासन भवन पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन दिया। विगत 8 दिसंबर को मंदसौर नगर पालिका द्वारा और प्रशासन द्वारा गौरव दिवस मनाया गया था और तेलिया तालाब पर सम्राट यशोधर्मन की प्रतिमा स्थापित की गई थी।
जाट समाज के लोगों ने बताया कि राजा यशोधर्मन जाट समाज के राजा सम्राट थे कलेक्टर द्वारा सम्राट यशोधर्मन को ब्राह्मण समाज का राजा बताया गया था। जिस विषय पर विगत महीने जाट समाज के लोगों ने कलेक्टर को अवगत कराया था, उसके बावजूद भी कलेक्टर गौतम सिंह ने एक बाइट में बताया कि सम्राट यशोधर्मन ब्राह्मण समाज से आते हैं। इसको लेकर जाट समाज में जबरदस्त विरोध हो रहा है और आक्रोशित हैं। सभी जाट समाज के लोग यही चाहते हैं कि कलेक्टर इसका खंडन करें और सम्राट यशोधर्मन की प्रतिमा के नीचे शिलालेख लिखा हुआ है उसमें सुधार करें वृत्त वंश वृत्त गोद थी जो वह अंकित करें यही हमारी सभी जाट समाज की मांग है।