चित्तौड़गढ़। हाड़ कंपाती ठंड में कोई विद्यार्थी ठिठुर न पाए एवं सुकून भरी सर्दी प्रदान करने के उद्देश्य से महावीर इंटरनेशनल चित्तौड़गढ़ केंद्र ने ग्रामीण एवं पहाड़ी क्षेत्रों के प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण प्रकल्प के तहत आज नाहरगढ़ क्षेत्र के नाहरगढ़ , आंतरी , हटीपुरा एवं धामनी खेडा के प्राथमिक विद्यालयों के सभी विद्यार्थियों को 100 से अधिक स्वेटर वितरण किये। गुणमाला जैन एवं वीर चंद्र प्रकाश जैन के सौजन्य से वितरित किए गए ।
इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल के के एम जैन, प्रवीण जैन ,प्रकाश पोखरना एवं सी पी जैन ऊपस्थित थे । विद्यालयो के प्रतिनिधि के रूप में हरिकिशन गुजर, गुलजार मोहमद , संग्राम सिंह, भगवान लाल रेगर ,सुमन मीणा अन्जना मारू एवं अन्य शिक्षकों ने स्वेटर वितरण में सहायता की एवं महावीर इंटरनेशनल के प्रति आभार जताया। महावीर इंटरनेशनल चित्तौडगढ़ के सचिव के एम जैन ने बताया कि कुछ दिनों तक इसी तरह लगातार स्वेटर वितरण करने का प्रकल्प जारी रखा जाएगा।