मनासा। आज डिलाइट पब्लिक स्कूल मनासा में डिलाइट फन फेयर बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि यशवंत राठौर, सत्यनारायण, मुकेश, विनोद, एवं प्राचार्य दिलीप कुशवाह ने पूजा अर्चना कर मेले का शुभारंभ किया।
मंचासीन अतिथियों ने बच्चो को संबोधित किया जिसमे यशवंत राठौर ने बताया कि जरूरी नही की हर बच्चा बड़ा होकर नोकरी करे बच्चे खुद का व्यापार भी कर सकते है ये व्यापार करने की कला बच्चो में बाल मेले के द्वारा बच्चो को सिखाई जाती है। डिलाइट में बच्चो को शिक्षा के साथ संस्कार भी प्रमुखता से दिए जा रहे है जो आज के समय की मांग है। इस बेहतरीन बाल मेले के लिए में सभी को बधाई देता हूं।
विनोद शर्मा (रिटार्यड आर्मी) ने बाल मेले में अपने संबोधन में बताया कि बच्चो को शिक्षा के साथ साथ देश के लिए जीना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति देश विरोधी गतिविधियाँ करता है तो उसका विरोध करना चाहिए। आप सभी का सपना होना चाहिए कि देश की रक्षा के लिए हम सभी को आर्मी में जाना चाहिए। डिलाइट भी समय समय पर बच्चो को शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्र के लिए हमारा क्या कर्तव्य है ये बच्चो को किसी ने किसी कार्यक्रम के माध्यम से बताते रहते है इस बाल मेले के सफल आयोजन के लिए डिलाइट पब्लिक स्कूल के सभी स्टाफ को बधाई देता हूं।
विद्यार्थी अपने अभिभावक के साथ पधारें एवं मेले का आनंद लिया मेले में अनेक प्रकार की फूड स्टॉल, गेम्स, प्रोजेक्ट प्लेस एवं सेल्फी जोन प्रमुख आकर्षण का केंद्र रही। आभार डिलाइट पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल दिलीप कुशवाह ने किया।