मनासा। मंदसौर-मनासा रोड पर शेषपुर फंटे से शनिवार को देर शाम साढ़े 7 बजे करीब अपने गांव शेषपुर पैदल जा रहे कालूराम रावत को तेजगति से बाइक चलाते हुए बाइक सवार व्यक्ति दिलीप पिता नागूलाल भील ने टक्कर मार दी। घटना में कालूराम रावत के सिर में ग़म्भीर चोटे आई वही।
सूचना मिलते ही मनासा थाना 108 एम्बुलेंस पायलट चंद्रकांत शर्मा व ईएमटी लक्ष्मी नारायण चौधरी मौका स्थल पहुंचे और दोनो घायलो को इलाज हेतु मनासा के शासकीय चिकित्सालय लाए। जहां पर डॉक्टर ने तत्काल घायल कालूराम रावत का इलाज कर नीमच जिला चिकित्सालय रेफर किया। जहां उक्त घायल का इलाज जारी है।