मनासा। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय आर.वी. कॉलेज मनासा के स्वयंसेवक समीर मंसूरी पिता ख्वाजा हुसैन मंसूरी, मनोज राव पिता श्यामलाल राव का चयन यूनिसेफ और राष्ट्रीय सेवा योजना मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित बाल संरक्षण इंटर्नशिप आगाज 2.0 हेतु हुआ हैं। इनका चयन निरंतर बाल संरक्षण एवं राष्ट्रीय सेवा योजना मैं समर्पित कार्यों को देखते हुआ। इनके चयन पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एम. एल. धाकड़, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार चौरसिया, समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं एनएसएस स्वयंसेवकों ने बधाई शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।