मनासा। होटल हलवाई संघ मनासा के सदस्य एवं मनासा बस स्टेंड पर पानीपुरी का ठेला लगाने वाले देवेंद्र चौधरी के सुपुत्र रविकांत चौधरी का भारतीय वायुसेना में पायलट के लिए चयन हुआ है।
जिसको लेकर आज होटल हलवाई संघ मनासा द्वारा रविकांत चौधरी का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में होटल हलवाई संघ मनासा संरक्षक मुकेश, सुनिल सेठिया, अध्यक्ष दिनेश राठौर, उपाध्यक्ष मंगल रावत, मंगल काका, कोषाध्यक्ष आदित्य तोषनीवाल (टीनु भाई) एवं प्रीतेश भंडारी संजय ग्वाला और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थें।