चित्तौड़गढ़। श्री त्रिपोलिया हनुमान मंदिर मंडल द्वारा संचालित हरिबोल प्रभात फेरी का 12 वां स्थापना दिवस 13 दिसम्बर, 2022 मंगलवार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
मंदिर मंडल अध्यक्ष बन्ने सिंह गुर्जर ने बताया कि प्रभात फेरी संयोजक एवं वरिष्ठ नागरिक मंच महासचिव राधेश्याम आमेरिया के सानिध्य में गांधीनगर सेक्टर 5 स्थित श्री त्रिपोलिया हनुमान मंदिर (कल्पवृक्ष धाम) से प्रातः ब्रह्म मुर्हुत से हरिनाम संकीर्तन करते हुए प्रभात फेरी प्रारम्भ होकर गांधीनगर सेक्टर 5 क्षेत्र में भ्रमण करते हुए मंशापूर्ण महादेव, रत्नेश्वर महादेव मंदिर पर सामूहिक शिवस्तुति करते हुए पुनः श्री त्रिपोलिया हनुमान मंदिर पर पहुंच कर कड़ाके की सर्दी के बीच सामूहिक रूप से ताल, मंजिरे व ढोल की थाप पर नृत्य के साथ मधुर भजनो की प्रस्तुतियां की गई। जिसमें बड़ी संख्या में प्रभात फेरी से जुड़े हुए भक्तजन, महिला पुरूष, मंदिर मंडल के सदस्य व महंत उपस्थित थे।
स्थापना दिवस के मौके पर सभी भक्तजनों का श्री त्रिपोलिया हनुमान मंदिर मंडल की ओर से तथा मार्ग में श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह पर 13वें वर्ष में प्रवेश पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया व अंत में चरणामृत, प्रसाद वितरण के साथ एक दूसरे को बधाई के साथ स्थापना दिवस उत्सव का समापन हुआ।
श्री त्रिपोलिया हनुमान मंदिर के मुख्य कार्यकारी देवेन्द्र टेलर, कीर्ति नेगी के अनुसार प्रभात फेरी में सबसे आगे कथावाचक जगदीश वैष्णव महाराज, ढोलक की थाप पर मधुर भजनों की स्वरलहरियाँ बिखेरते हुए चल रहे थे। पारसकंवर भाटी, सुधा बसेर, आशा गिदवानी, रीना भोजवानी, सुमति बसेर, धीरज छीपा, शांता वैष्णव, आशा सांचोरा, सीता आमेरिया, सुशीला लाड़, मांगी शर्मा, गायत्री शर्मा, कान्ता सोमानी, लाड़ जागेटिया, निर्मला न्याती, सविता खोईवाल, गीता कुमावत, ज्ञानवती बोरीवाल, लीला टेलर, राधा पटवा, प्रेम लखारा, मंजु, भावना न्याती, रेखा आमेरिया, नेना मामनानी, कुसुम आमेरिया, कौशल्या कंवर भाटी, प्रीति कंवर भाटी, शालू टेलर, चन्द्रप्रकाश टेलर, महेश बसेर, गोवर्धन तोषनीवाल, सत्येन्द्र सांचोरा, मेवालाल आमेरिया, पारस टेलर, मुकेश टेलर, रामजस कोठारी, बद्री जागेटिया, राजेश न्याती, जगदीश धाकड़, देवीलाल लखारा, सुरेश वर्मा, राजेश शर्मा, बांसुरी वादक कार्तिक, रितिक, कल्याणमल वैष्णव, बाबुलाल, जितेन्द्र के साथ बड़ी संख्या में मातृशक्ति, भक्तजन उपस्थित रहे।
समापन पर चन्द्रप्रकाश टेलर द्वारा ईश स्तूति की गई। रामजस कोठारी द्वारा सभी भक्तजनों का आभार व्यक्त किया गया।