नीमच। शहर की कृषि उपज मंडी में महीनों से बंद पड़ी पोस्ता की नीलामी का कार्य अब शुरू होने जा रहा है। इसकी नीलामी को लेकर मंडी सचिव ने एक आदेश भी जारी कर दिया है। उक्त आदेश के अनुसार 10 जनवरी मंगलवार से नीमच मंडी में पोस्ते की नीलामी का कार्य शुरू होगा। मंडी सचिव ने समस्त पोस्ता किसानों से भी आग्रह किया है कि वे उक्त दिनांक से मंडी पहुंचकर नीलामी में भाग लें।