BIG NEWS : जिले की चौकी पुलिस और 6 सालों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी, जब मुखबिर ने दी पुख्ता सूचना तो एक्शन में आए अधिकारी, फिर जैसे ही पहुंचे मौके पर तो हत्थे चढ़े ये अपराधी, पढ़े रवि पोरवाल की खबर
मंदसौर। पुलिस अधीक्षक मन्दसौर अनुराग सुजानिया द्वारा लंबित फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में भैंसोदा मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय को विगत छः साल से फरार चल रहे 03 स्थायी वारंटी को पकडने में सफलता मिली है।
पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ महेन्द्र तारणेकर, एसडीओपी निकिता सिंह के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भानपुरा अवनीश श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए भेसोदा मंडी चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय की पुलिस टीम द्वारा विगत छः साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी शिवलाल पिता भाना बंजारा उम्र 27 साल, सूरज पिता भाना बंजारा उम्र 29 साल, पूरीलाल पिता भाना बंजारा उम्र 40 साल सभी निवासीयान नग्गा का डेरा ग्राम ढाबला मधोसिंग थाना भानपुरा जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया है। उक्त वारंटी के विरूद्ध माननीय न्यायालय भानपुरा के प्रकरण क्र 186/17 मे स्थायी वारंट जारी होकर आरोपी लंबे समय से फरार चल रहें थे, जिनको पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है।
सराहनीय योगदान-
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक कपिल सौराष्ट्रीय चौकी प्रभारी भेसोदा मंडी , आरक्षक करण गुर्जर, आरक्षक हेमंत पाटीदार, आरक्षक बाबूलाल, आरक्षक वकील दायमा, आरक्षक निलेश चौधरी का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।