रतलाम। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना का जिले में सफल क्रियान्वयन करने के लिए महिलाओं के बैंक खातों का अपडेशन, ईकेवाईसी बैंक खातों को आधार से लिंक करने तथा डीबीटी इनेबल की कार्रवाई तेजी से जारी है। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जमुना भिड़े द्वारा बुधवार को जिले के मैदानी क्षेत्रों ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। लाडली बहना योजना की कार्रवाई का निरीक्षण किया।
मैदानी अमले को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भिडे ने बुधवार को आलोट की ग्राम पंचायत सांगाखेड़ा, मनुनिया, भूतिया, कछालिया तथा बगुनिया आदि ग्रामों में पहुंचकर कार्रवाई देखी। 20 मार्च तक संपूर्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। लाडली बहना योजना क्रियान्वयन के अलावा सीईओ भिड़े ने ग्राम पंचायतों में विश्व के दृष्टिगत पेयजल व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। सरपंच और सचिवों से चर्चा की। माह जून तक पेयजल की पुख्ता व्यवस्था के लिए वर्तमान जल स्त्रोतों के अलावा आवश्यकता की स्थिति में वैकल्पिक जल स्त्रोतों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्राम पंचायतों के स्कूलों में मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया। सांगाखेड़ा मे रोटी एवं मूंग की दाल बनाई गई थी परंतु मीनू के अनुसार राजमा और टमाटर की सब्जी नहीं बनाई। इस पर सीईओ ने सख्त नाराजगी व्यक्त की। भोजन बनाने वाले स्वयं सहायता समूह को चेतावनी दी।
सांगाखेड़ा में यह भी पाया कि ग्रामीणों द्वारा शाला परिसर में उखेड़े बना रखे हैं। तहसीलदार ताल को तत्काल उखेड़े हटाने के निर्देश दिए। भूतिया के मिडिल स्कूल में शौचालय नहीं पाया गया, इस पर संज्ञान लेते हुए सीईओ द्वारा तत्काल जिला परियोजना समन्वयक को दूरभाष पर निर्देशित किया गया कि स्कूल में शौचालय की तत्काल स्वीकृति एवं अन्य कार्रवाई पूर्ण करके काम शुरू कराया जाए। ग्राम सांगाखेड़ा, भूतिया, काजाखेड़ी में स्कूलों, आंगनवाड़ी में पेयजल व्यवस्था विद्युत पंप की खराबी के कारण बंद पाई गई जिस पर सीईओ ने तत्काल कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को दूरभाष करके निर्देशित किया कि खराब विद्युत पंप तत्काल सुधरवाई जाएं। इस दौरान परियोजना अधिकारी मनरेगा राजेश पाटीदार तथा जनपद आलोट के सीईओ आरके वाक्तरिया मौजूद रहे।