बड़वानी। गांधी जयंती के अवसर पर 36, मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी खंडवा के कमांडिंग ऑफिसर एस.भट्टाचार्य के आदेशानुसार महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिनेश वर्मा एनसीसी ऑफिसर, कैप्टन डॉ.एम.एस मोरे, लेफ्टिनेंट डॉ. सपना गोयल के निर्देशन में एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ.रंजीत मेवाड़े, श्वेता कटियार एवं समस्त एनसीसी कैडेट्स तथा एनएसएस वालंटियर ने महाविद्यालय में स्थापित गांधी जी की प्रतिमा के पास के गार्डन की साफ सफाई कर एवं गांधी जी की प्रतिमा को सफाई कर माला अर्पण कर मनाया गया एवं प्राचार्य द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। महाविद्यालय में स्थापित शहीद भीमा नायक की प्रतिमा पर भी पुष्प माला चढाई गयी।