भोपाल। मध्य प्रदेश में एनएसयूआई कैंपस अभियान शुरु करने जा रही है। जिसकी रणनीति बनाने के लिए आज राजधानी भोपाल में एनएसयूआई प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हो रही है।
बैठक भोपाल स्थित कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई है. बैठक में एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव महावीर गुर्जर और राष्ट्रीय सचिव ऋतु बराला शामिल हुई। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी बैठक में शामिल होने पहुंचे हैं।
बताया जा रहा है कि छात्रों को एनएसयूआई से जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा। कैंपस चलो अभियान के तहत छात्रों को एनएसयूआई में जोड़ा जाएगा। जिसको लेकर एनएसयूआई , प्रदेश कार्यकारिणी के नेताओं के साथ रणनीति बनाएगी।
जानकारी के मुताबिक, चार मुद्दों पर एनएसयूआई आगे की लड़ाई लड़ने की योजना बनाई है. छात्र संघ चुनाव, पेपर लीक, छात्रवृति में कटौती का मामला और नई शिक्षा नीति के मुद्दे को जोर देने की तैयारी में है।