उज्जैन। श्रावण माह के दूसरे सोमवार को बड़ी संख्या में भक्त भगवान महाकाल के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। टीवी के फेमस शो श्तारक मेहता का उल्टा चश्माश् के कलाकार गोली, नट्टू काका, बागा और डॉ. हाथी सोमवार को महाकाल मंदिर पहुंचे और सभी ने नंदी हॉल से भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में गोली का किरदार निभाने वाले कुश शाह, डॉ. हाथी निर्मल सोनी, नट्टू काका किरण भट्ट और बागा तन्मय विकड़िया ने महाकाल मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। इन कलाकारों ने मंदिर में दर्शन के बाद परिसर स्थित वीआर दर्शन का भी लाभ लिया।
कलाकारों ने की मंदिर की व्यवस्थाओं की तारीफ
सभी कलाकारों ने कहा कि भगवान महाकाल के दर्शन श्रावण के सोमवार पर मिल गए ये सबसे बड़ा सौभाग्य है। वीआर में भी दर्शन कर ऐसा लगा मानो साक्षात भगवान महाकाल की भस्म आरती के दर्शन कर रहे हैं। टीम के चारों सदस्य ने काल भैरव के मंदिर में दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने महाकाल मंदिर की व्यवस्थाओं की तारीफ की।