नीमच। जिले के छाछखेड़ी गांव निवासी पंकज रेगर (25 वर्ष) की ओंकारेश्वर में नर्मदा नदी में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा सोमवार को तब हुआ जब पंकज अपने परिवार के साथ नहाने गया था।
पंकज ने सबसे पहले नदी में उतरकर नहाना शुरू किया, लेकिन पानी की गहराई और तेज बहाव में वह बह गया। परिजन और नाविक उसे बचाने पहुंचे, लेकिन केवल उसका हाथ ही दिखाई दिया और फिर वह पूरी तरह लापता हो गया।
बाद में गोताखोरों की मदद से शव बरामद कर पुलिस की उपस्थिति में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा गया।