नीमच। हिंदू जागरण मंच मालवा प्रांत की दो दिवसीय प्रांतीय बैठक 19-20 जुलाई 2025 को श्री रविशंकर आश्रम, मोरटक्का (ओंकारेश्वर रोड) पर सम्पन्न हुई। बैठक में अखिल भारतीय सह संयोजक एवं पूर्व तेलंगाना प्रचारक दैवेन्द्र जी, क्षेत्रीय संगठनटक मनीष उपाध्याय, क्षेत्रीय संयोजक राजीव दंडोतिया, प्रांत संयोजक भेरूलाल टांक एवं मालवा प्रांत संगठक मोहित सेंगर द्वारा मार्गदर्शन दिया गया।
बैठक में संगठन विस्तार, जनजागरण, लीगल एक्टिविटी, आंदोलनों की रणनीति, सामाजिक समरसता, पंच परिवर्तन कुटुंब, वृक्षारोपण, स्वदेशी जागरूकता, नागरिक अनुशासन, एवं संघ के शताब्दी वर्ष के लक्ष्यों को लेकर गहन चर्चा हुई। “समाज ही संघ बन जाए, संघ ही समाज बन जाए” विचार पर विशेष जोर दिया गया।
संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने पर जिला संयोजक अजय सिंह कछावा को मालवा प्रांत सूचना संग्रह टोली सदस्य की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं रानू अटल को मालवा प्रांत विधि टोली सदस्य नियुक्त किया गया। यह जानकारी मंच के जिला प्रचार प्रमुख रोहित नरवले ने दी।