कुकड़ेश्वर। नगर में अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती पटेल समाज द्वारा भगवान श्री चारभुजानाथ जी की ऐतिहासिक रथयात्रा भव्य श्रद्धा व भक्ति भाव से निकाली गई। यह रथयात्रा श्रीमद् भागवत कथा के समापन अवसर पर आयोजित की गई, जिसने पूरे नगर को भक्ति और उल्लास से सराबोर कर दिया।
रथयात्रा की शुरुआत चारभुजानाथ मंदिर से पूजा-अर्चना, हवन एवं यज्ञ के साथ हुई। समाज अध्यक्ष नंदलाल मालवीय ने बताया कि यात्रा सहस्त्र मुखेश्वर भोलेनाथ मंदिर पहुंची, जहां कलेक्टर प्रबंधक समिति व आरती मंडल द्वारा भगवान की महाआरती की गई।
रथयात्रा नगर के प्रमुख मंदिरों- श्रीराम मंदिर, माता पार्वती मंदिर, ब्राह्मण मंदिर आदि से होती हुई गुजरी। इन स्थानों पर श्रद्धालुओं व पुजारियों ने आरती कर भगवान का स्वागत किया। सदर बाजार स्थित फुलवारी में पटवा परिवार ने विशेष पूजा-अर्चना की। बस स्टैंड क्षेत्र में भक्तों ने पुष्पवर्षा से रथ का स्वागत किया, हालांकि खड़ी गाड़ियों के कारण श्रद्धालुओं को कुछ असुविधा भी हुई।
रथयात्रा का समापन नयापुरा स्थित चारभुजानाथ मंदिर में दिव्य महाआरती व भव्य सहभोज के साथ हुआ, जिसमें नगर व आसपास के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इस आयोजन में नायब तहसीलदार नवीन सालोत्रे, थाना प्रभारी भीमसिंह सिसोदिया सहित पुलिस बल का विशेष सहयोग रहा। महिला पुलिस बल ने भी व्यवस्थाओं में सक्रिय भागीदारी निभाई।
मुखर्जी चौक पर थाना प्रभारी द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत श्रद्धालुओं को नशे से दूर रहने का संदेश देकर सामाजिक जागरूकता भी बढ़ाई गई। यह आयोजन नगर में भक्ति, एकता और सामाजिक समर्पण का प्रतीक बनकर सामने आया, जिसमें समाज के सभी वर्गों की उत्साहपूर्ण सहभागिता देखने को मिली।