शाजापुर। बामसेफ के सहयोगी संगठन ष्भारत मुक्ति मोर्चाष् के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट जगदीश द्रविड़ का आगमन हुआ। उन्होंने कांजा रोड स्थित सौराष्ट्रीय समाज की धर्मशाला में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर चर्चा की। इस बैठक में समाजिक परिवर्तन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट जगदीश द्रविड़ ने बताया कि आगामी 31 अगस्त को जिले में एक बड़ा अधिवेशन होना है। इस अधिवेशन को लेकर आज चर्चा की गई और आवश्यक तैयारियों के बारे में विचार-विमर्श किया गया। अधिवेशन में जिले के विभिन्न हिस्सों से कार्यकर्ता और पदाधिकारी भाग लेंगे और समाजिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
बैठक में समाजिक परिवर्तन के मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट जगदीश द्रविड़ ने कहा कि समाज में अभी भी कई समस्याएं हैं जिन्हें दूर करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बामसेफ और भारत मुक्ति मोर्चा का उद्देश्य समाज में समानता और न्याय की भावना को बढ़ावा देना है। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए और अधिवेशन की तैयारियों में जुटने का संकल्प लिया।