चेनपुरा। आज पुलिस थाना जीरन के निरीक्षक टीआई उमेश यादव आज पहली बार जीरन थानें की अंतिम सीमा के वनवासी मीणा बाहुल्य ग्राम चेनपुरा में पहुंचे। टीआई यादव ने चेनपुरा के ग्रामीणजनों के बीच पहुंचकर चौपाल लगाकर सीधा जनसंवाद किया।
ग्रामवासियों सें नशा, शिक्षा, जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की एवं टीआई यादव ने ग्रामीणजनों को समझाईश देते हुए कहा की नशा समाज में नाश की मूल जड़ है। नशे की बुरी लत को छोड़ना होगा, तो ही वर्तमान और भविष्य में आने वाली पीढ़ियों के जीवन में उन्नति और सुधार आयेगा।
टीआई यादव ने शिक्षा के विषय पर पुरजोर तरीके से ग्रामीणजनों से विस्तृत चर्चा की एवं ग्रामवासियों को समझाईश दी कि अपने बालक/बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान दो। शिक्षा पढ़ाई सिर्फ सरकारी नोकरी के लिये नहीं कि जाती है। मानव जीवन में पढ़ाई करना जीवन जीने की एक महत्वपूर्ण कला है। आज के दौर में पढ़ाई के बिना मानव जीवन विकलांग सा है।
जनसंवाद चौपाल कार्यक्रम के अंत में सभी ग्रामवासियों की तरफ से गांव के सामाजिक कार्यकर्ता मनोहर रावत, केसरीमल रावत, ओमप्रकाश मीणा (कोटवार) एवं गांव के प्रमुख व्यक्तियों ने मीणा समाज के आराध्यदेव मीनेष भगवान की तस्वीर भेंट कर टीआई उमेश यादव का स्वागत किया।