मनासा। विजयवर्गीय नवयुवक मंडल मनासा द्वारा मीरा बाई जयंती के अवसर पर पांच दिवसीय विजयवर्गीय प्रीमियर लीग रात्रि कालीन क्रिक्रेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें चार टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले हुवे।
विजयवर्गीय प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में विजयवर्गीय एक्सप्रेस ने विजयवर्गीय वॉरियर्स को हारते हुवे विजेता ट्रॉफी प्राप्त की विजयवर्गीय वारियर्स उप विजेता रही। फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने पर आभास विजयर्गीय को मैन ऑफ द मैच चुना गया साथ ही मैन ऑफ द टूर्नामेंट में राम दिलीप विजयवर्गीय(पाटोदिया) व आभास रवि विजयवर्गीय(पाटोदिया) रहे। विजयवर्गीय प्रीमियर लीग में सभी चार टीमों के स्पोंसर थे।
प्रदीप विजयवर्गीय, अर्जुन विजयवर्गीय, विजय विजयवर्गीय व दिलीप विजयवर्गीय थे। विजयवर्गीय नव युवक द्वारा आयोजित विजयवर्गीय प्रीमियर लीग में नवयुवक मंडल के पदाधिकारी रमन, सुधीर, हर्ष, गर्व, राघव, पुष्कर विजयवर्गीय एवं सदस्यों के कठिन प्रयासों से 45 खिलाड़ियों को एकत्रित कर यह क्रिक्रेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन करवाया गया।
इस अवसर पर समाज अध्यक्ष रविंद्र विजयवर्गीय, सचिव विजय विजयवर्गीय, सहित कार्यकारणी सदस्यों द्वारा पूरी प्रतियोगिता को सहयोग करना साथ ही समाज के सभी वरिष्ठजनों महिलाओ सहित बच्चों का प्रतियोगिता को सफल बनाने में काफी योगदान रहा है।