मंदसौर।आर सेटी डायरेक्टर द्वारा बताया गया कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मंदसौर द्वारा जिले की ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए नि:शुल्क 38 दिवसीय कम्प्यूटर अकाउन्टिंग, 35 दिवसीय ब्यूटी पार्लर मेनेजमेंट एवं 31 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण की ट्रेनिंग हेतु 10 अगस्त 2025 तक आवेदन करें। इस हेतु रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करवा लेवे। रजिस्टेशन सर्किट हाउस के पहले नई आबादी पुलिस थाने के पास ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में कर सकते है। रजिस्ट्रेशन के साथ दो फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड, समग्र आईडी कार्ड, अंतिम मार्कशीट और बैंक खाते की डिटेल फोटो प्रति लेकर आवे। 18 से 45 वर्ष वाले प्रत्याशी ही इसमें रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। अधिक जानकारी के लिए 6269058449, 7999852839, 9111858590, 8435806297 पर सम्पर्क कर सकते है।