रतलाम। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसरे ने बताया कि रतलाम जिले में 100 दिवसीय सिकल सेल एनीमिया अभियान के अंतर्गत शासकीय अ.जा. बालक छात्रावास ताल में डॉ संतोष विरगोद (आरबीएसके) एवं फरीद खान (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसके अंतर्गत सिकल सेल एनीमिया की जांच, हीमोग्लोबिन की जांच, बीएमआई चेक किया गया एवं छात्रों को सामान्य बीमारियां की दवाई दी गई।