नीमच। श्री सीताराम जाजू शासकीय कन्या महाविद्यालय, नीमच में सत्र 2025-26 के प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए एनसीसी भर्ती का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं ने अनुशासन और नेतृत्व की दिशा में पहला कदम रखते हुए बढ़-चढ़कर भागीदारी दिखाई।
भर्ती प्रक्रिया के तहत फिजिकल फिटनेस टेस्ट में रनिंग, पुश-अप्स, ऊंचाई मापन सहित विभिन्न शारीरिक गतिविधियां कराई गईं। इसके अतिरिक्त छात्राओं की लिखित परीक्षा भी ली गई, जिसके आधार पर चयन किया जाएगा।
पूरी प्रक्रिया 5 एमपी बटालियन, मंदसौर की टीम- सी.एच.एम. सुखचौन सिंह, सूबेदार जयराम बड़क एवं हवलदार विकास मोरे देखरेख में संपन्न हुई। महाविद्यालय की एनसीसी प्रभारी डॉ. हिना हरित एवं प्रो. हीरसिंह राजपूत की उपस्थिति में आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
चयनित छात्राओं को एनसीसी के माध्यम से अनुशासन, नेतृत्व, देशभक्ति एवं शारीरिक दक्षता से जुड़े विभिन्न प्रशिक्षण एवं राष्ट्रीय कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर मिलेगा।