शुजालपुर। भोपाल में नर्मदा एक्सप्रेस से सात अगस्त को रहस्यमय तरीके से लापता अधिवक्ता अर्चना तिवारी को 12 दिन बाद उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले मंस पलियाकलां स्थित नेपाल बार्डर के पास बरामद कर लिया गया। इससे पहले मंगलवार सुबह उनके मुंहबोले भाई ने परिवार के सदस्यों को अर्चना से फोन पर बात होने की जानकारी दी तो उसके साथ होई अनहोनी की आशंका दूर होने से सबने राहत की सांस ली। वही अब अर्चना तिवारी के अचानक लापता होने के मामले के तार शुजालपुर से जुड़ते नजर आ रहे है। भोपाल जीआरपी की टीम शुजालपुर पहुंची,जहां से ब्रज नगर कॉलोनी निवासी सारांश को पूछताछ के लिए अपने साथ लेकर गई है,हालांकि मातापिता ने इस पूरे मामले से खुद को अनजान बताया।