मुरैना। कानून व्यवस्था में कसावट लाने के लिए सूबे के मुखिया मोहन यादव ने 14 अगस्त को प्रदेश के लिए डायल 100 की जगह पर 112 की सहायता प्रदान की है। जिसमें से 28 गाड़ी मुरैना जिले को मिली है। जिनका पुलिस लाइन में शुभारंभ करते हुए पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने जिले के सभी थानों के लिए रवाना कर दिया है।
आपको बता दें कि, मुरैना जिले में कुल 28 पुलिस थाने हैं। हर थाने के लिए एक 122 गाड़ी दी गई है। यह गाड़ी 2015 में शुरुआत की गई डायल 100 की जगह पर काम करेगी लेकिन, डायल 100 के मुकाबले 122 कई गुना आधुनिक तकनीक से बनी हुई है। इसमें चारों तरफ कैमरे लगाए गए हैं जिससे कि घटना गाड़ी में लगे कैमरे में रिकॉर्ड की जा सके इसके साथ ही यह कैमरा वाईफाई से अटैच भी किए गए हैं। जिससे कंट्रोल रूम में लाइव घटनाक्रम को भी देखा जा सकता है। इसके साथ ही 112 में एक चालक के साथ एक पुलिस स्टाफ का जवान भी बैठेगा उसको भी बॉडी में लगाने वाला कैमरा लगाना आवश्यक होगा। जिससे कि पुलिस जवान ने घटनास्थल पर क्या देखा। वह विभाग के सीनियर अधिकारी देख पाएंगे इसके साथ ही अक्सर देखा जाता है कि पुलिस के खिलाफ लोग झूठी शिकायत करते हैं। उन मामलों में भी यह कैमरे बड़ा मददगार साबित होंगे। जिससे पीड़ित को न्याय तो मिलेगा ही लेकिन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही भी इन वीडियो के माध्यम से की जाएगी।