खरगोन। भगवानपुरा जनपद के ग्राम भातुड के ग्रामीणों ने नाली, सड़क सहित आंगनवाड़ी शेड़ निर्माण कार्य जैसी मूलभूत सुविधाओं एवं शासन की योजनाओं का लाभ दिलाए जाने की मांग को लेकर एकजुटता दिखाई है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे विजय गोलकर, संजू, राहुल, सावन आदि ने कलेक्टर के नाम सौंपे मांगपत्र में बताया कि गांव में नाली निर्माण नही होने से घरों से निकलने वाला गंदा पानी रास्ते पर बहता है, जिससे बारिश सहित आम दिनों में भी मार्ग पर गंदगी पसरी रहती है। गांव में आज भी कच्चे रास्ते है, खरंजा निर्माण की मांग लंबे समय से कर रहे है लेकिन अब तक खरंजा निर्माण नही हुआ है। नतीजतन बारिश के दिनों में गांव की गलियां किचड़ से सराबोर है। पीएम आवास योजना का लाभ भी ग्रामीणों को नही दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने पंचायतकर्मियों पर उदासीनता बरतने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।