KHABAR : सी एम राइस स्कूल में एडमिशन नही मिलने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बच्चो के एड्मिशन प्रक्रिया में चल रही मनमानी के विरोध प्रदर्शन, पढे़ बद्रीलाल गुर्जर की खबर

April 20, 2024, 9:57 am




मनासा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मनासा द्वारा सी एम राइज स्कूल मनासा में बच्चो के एड्मिशन प्रक्रिया में चल रही मनमानी के विरोध में मैदान में उतरना पड़ा। जैसे ही आज सूचना मिली की दो बालिका ओर उनके पिताजी पवन शर्मा मनासा के मुख्य चौराहा कारगिल चौराहा पर अपनी मांग लेकर हाथों में तख्तियां लिए खड़े हैं। बच्चों के पालक का कहना है कि मेरी दोनों ही बालिकाओं को सी एम राइस स्कूल में एडमिशन नही किया जा रहा, इस कारण मेने सी एम हेल्पलाइन पर शिकायत भी की प्रवेश हेतु जब में प्राचार्य बी एल बसेर के पास गया तो मुझ से अभद्रता से बात की और बोला गया कि जा तेरी दोनों बालिकाओं का मैं एडमिशन नहीं कर रहा। कहि भी सुनवाई न होने पर पीड़ित पालक द्वारा बच्चों के साथ नगर के प्रमुख चौराहे पर प्रवेश को ले कर हाथ मे तख्ती लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था। उनकी आंख के आँसू ओर पढ़ाई के लिए जज्बा था। उक्त विषय को लेकर विद्यार्थी परिषद ने अधिकारियों एवम स्कूल प्रशासन से बात कर के दोनों ही बालिकाओं का प्रवेश उसी समय करवाया। साथ सी एम राइज स्कूल मनासा में चल रही अनियमितताओ को लेकर प्रभारी प्राचार्य रोहित जी मांदले से बात की गई एवं आश्वासन लिया की की किसी भी प्रकार की अनियमितता और अभद्रता ना तो छात्रों के साथ की जाएगी और ना ही उनके माता-पिताओं के साथ की जावेगी। ज्ञात रहे कि सी एम राइज स्कूल के प्राचार्य बी एल बसेर का कार्यकाल की अनियमितताओं ओर तुगलकी फरमानों वाला रहा है। कभी प्राचार्य स्कूल में अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई बन्द कर देते है, प्रवेश प्रक्रिया मनमाने ढंग से चलाते है, कभी अभिभावकों एवम स्टाफ के सदस्यों से उनका व्यवहार तानाशाही वाला रहता है। जिससे कि विद्यार्थियों को भी गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा का मध्यप्रदेश शासन का उद्देश्य खटाई में पड़ता दिख रहा है। विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी दी है कि शिक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ को बर्दाश्त नही करेगी, लगातार व्यवस्था को ठीक करने का प्रयास करेगी।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP