KHABAR : नीमच को सुगम परिवहन सेवा में प्राथमिकता क्यों नहीं?, पूर्व विधायक डॉ. संपत स्वरूप जाजू ने उठाए सवाल, बोले- जो जागत है सो पावत है, जो सोवत है वो खोवत हैं, पढ़े रतन पंडित की खबर

August 6, 2025, 5:21 pm




नीमच। पूर्व विधायक डॉ. संपत स्वरूप जाजू ने एक बार फिर जिले के परिवहन भविष्य को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा को लेकर कहा- जो जागत है सो पावत है, जो सोवत है वो खोवत हैं। डॉ. जाजू के अनुसार, उज्जैन संभाग में नीमच जिला इस योजना के लिए सबसे अधिक पात्र है। उन्होंने बताया कि पूर्व में जब नीमच प्रदेश का पहला सब-डिविजनल मुख्यालय बना था, तब यहां राज्य परिवहन निगम का बस डिपो और स्टैंड स्थापित किया गया था। राजधानी भोपाल से जुड़ने वाली पहली बस सेवा की शुरुआत भी यहीं से हुई थी। उन्होंने कहा कि नीमच की बस सेवाएं राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र तक फैली थीं, इसलिए इसे सुगम परिवहन सेवा में प्राथमिकता मिलनी चाहिए। डॉ. जाजू ने सवाल उठाया- क्या हमारे जनप्रतिनिधियों ने इस योजना को लागू करवाने के प्रयास किए हैं? उनका बयान जिले में परिवहन सेवाओं को लेकर नई बहस की शुरुआत कर सकता है।

संबंधित समाचार

VOICE OF MP